जोधपुर में कुत्तों से बचने के लिए भाग रहे दो बच्चे आये मालगाड़ी की चपेट में, दर्दनाक मौत, कुत्ते के मालिक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Last Updated 20 Jan 2024 07:35:28 AM IST

राजस्थान के जोधपुर के बनार इलाके में शुक्रवार को दो स्कूली बच्चों की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई । घटना उस वक्त हुयी जब बच्चे कुत्तों से बचने के लिए भाग रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।


जोधपुर में कुत्तों से बचने के लिए भाग रहे दो बच्चे आये मालगाड़ी की चपेट में, दर्दनाक मौत

पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चे चचेरे भाई-बहन थे और स्कूल से लौट रहे थे, तभी रास्ते में एक घर के कुछ पालतू कुत्तों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि डरकर बच्चे भागने लगे और रेलवे ट्रैक पर चढ़ गए।

उन्होंने बताया कि बच्चों के परिवार के सदस्यों ने शव लेने से इनकार कर दिया और उन्होंने पड़ोसियों के साथ मिलकर कुत्ते के मालिक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और कुत्तों को तुरंत पकड़ने की मांग की।

पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चों की पहचान अनन्या कंवर (9) और युवराज सिंह (11) के तौर पर की गयी है ।

भाषा
जोधपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment