Ram Mandir: राजस्थान में 22 जनवरी को रहेगी आधे दिन की छुट्टी, राज्य सरकार ने किया ऐलान

Last Updated 19 Jan 2024 10:03:40 AM IST

अयोध्या में निर्माणधीन भव्य राम मंदिर का उद्घाटन समारोह को लेकर राजस्‍थान सरकार ने ऐलान करते हुए गुरुवार को कहा है कि 22 जनवरी को राज्‍य में आधे दिन की छुट्टी रहेगी।


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (फाइल फोटो)

राजस्थान विधानसभा सत्र से पूर्व गुरूवार रात को भाजपा विधायक दल की बैठक को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देजनर 22 जनवरी को राजस्थान में आधे दिन की छुट्‌टी की घोषणा की।

विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और अन्य उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा समेत मंत्रिमंडल के सदस्य और विधायक मौजूद रहे।

सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बैठक में मौजूद नहीं थी।

बैठक के बाद मंत्री सुरेश रावत ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा है कि राज्य में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी रहेगी।

वहीं, असम और ओडिशा की सरकारों ने भी 22 जनवरी को आधे-आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है।
 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment