Pushkar Mela का बदला कार्यक्रम, चुनावों के चलते किया गया बदलाव

Last Updated 21 Oct 2023 12:33:48 PM IST

राजस्थान में हर साल पुष्कर मेला लगता है। इस मेले की शुरुआत 14 नवंबर से होगी, जो 20 नवंबर तक चलेगा।


Pushkar Mela 2023 :राज्य में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान के पुष्कर पशु मेले के कार्यक्रम में थोड़ा सा बदलाव किया गया है। मेला अब 14 नवंबर को शुरू होगा और 20 नवंबर को समाप्त हो जाएगा।

इससे पहले यह मेला 14 नवंबर को शुरू होकर 29 नवंबर तक चलने वाला था। लेकिन चुनावों को देखते हुए ये बदलाव किया गया है। राज्य में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी कर रही हैं।  

आपको बता दें पशुपालन विभाग ने आगामी मेले के लिए कार्यक्रमों की संभावित सूची भी जारी कर दी है। विभाग के संयुक्त निदेशक नवीन परिहार ने बताया कि 13 अक्टूबर को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई मेला सलाहकार समिति की बैठक में मेला 14 से 20 नवंबर तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया था।

उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया गया है, ताकि मतदान प्रतिशत प्रभावित न हो। हालांकि इस बार मेले में कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment