Black Deer Poaching: कोटा में काले हिरण का शिकार करने के आरोप में 2 गिरफ्तार

Last Updated 17 Oct 2023 03:15:42 PM IST

कोटा के वनक्षेत्र में एक कार में मृत मादा काला हिरन पाए जाने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


स्थानीय थाना प्रभारी जगदीश राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार देर रात देवली-मांजी थाना क्षेत्र के चोमा कोट गांव के पास, इस लुप्तप्राय प्रजाति के शिकारियों के खिलाफ चलाए गए एक अभियान के दौरान कार में मृत मादा हिरन पाया गया।

राय ने बताया कि पुलिस ने जंगल में एक थार जीप में चार लोगों को देखा और उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह लोग वाहन से उतरकर भागने लगे।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस दल ने कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले अब्दुल कलाम (72) और वसीम अंसारी (39) को पकड़ लिया, लेकिन दो लोग फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि वाहन जब्त कर लिया गया है और उसमें से 10 महीने के मृत काले हिरण के अलावा 12 बैरल की बंदूक और कारतूस भी मिले।

राय ने बताया कि फरार हुए लोगों की पहचान सिकंदर और शाहिद के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि इन चारों लोगों के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment