राजस्थान में 34 माह में गौ तस्करी की 444 घटनाएं, रिपोर्ट जारी

Last Updated 30 Sep 2023 12:58:00 PM IST

राजस्थान (Rajasthan) में शेखावाटी साहित्य संगम (Shekhawati Sahitya Sangam) के दूसरे दिन अक्टूबर 2020 से अगस्त 2023 के बीच गोवंश हत्या (cattle killing) की घटनाओं पर एक रिपोर्ट जारी की गई है।


राजस्थान में 34 माह में गौ तस्करी की 444 घटनाएं, रिपोर्ट जारी

मेजर सुरेंद्र पूनिया (Major Surendra Poonia) और सेवानिवृत्त बीएसएफ अधिकारी मदन सिंह राठौड़ (BSF officer Madan Singh Rathod) की मौजूदगी में विश्व संवाद केंद्र जयपुर (Vishwa Samvad Kendra Jaipur) की ओर से यह रिपोर्ट जारी की गई है।

34 महीने में  गोहत्या की 444 घटनाओं का 72 पेज की इस रिपोर्ट में सिलसिलेवार ब्यौरा दिया गया है।

इस रिपोर्ट में खास बात यह है कि इस रिपोर्ट के साथ सभी घटनाओं के संदर्भ स्रोत भी संलग्न हैं। तस्वीरें तथा समाचार कटिंग भी इसमें संलग्न हैं।

विश्व संवाद केंद्र के अभिलेखागार प्रमुख दीप कुमार के निर्देशन में यह रिपोर्ट बनाई गई है।

अभिलेखागार प्रमुख ने कहा कि वीएसके ने इस तथ्य को सामने लाने की कोशिश की है कि आज पशु तस्कर बेसहारा लोगों के साथ-साथ घरेलू और गौशालाओं में पलने वाली गायों को भी निशाना बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार को नीतियां और प्रशासन रणनीति बनाकर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने जोर देकर कहा कि गौ तस्करी पूर्णतः अवैध एवं असंवैधानिक है, ऐसी घटनाएं न केवल आम लोगों के विश्वास और रोजगार को नुकसान पहुंचाती हैं  बल्कि संगठित आपराधिक समूहों को कानून और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाकर अराजक स्थिति पैदा करती हैं।

उन्होंने कहा कि अक्सर, गौ तस्करी से प्राप्त धन को केवल असामाजिक गतिविधियों पर ही खर्च किया जाता है, इसलिए गौ तस्करी रोकने के लिए सभी को एक साथ संगठित होना पड़ेगा।

समयलाइव डेस्क
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment