जयपुर पहुंचे राहुल गांधी, छात्रा के साथ स्कूटर पर की सवारी, वीडियो हुआ वायरल

Last Updated 23 Sep 2023 03:52:30 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोपहर करीब 12 बजे महारानी कॉलेज पहुंचे। राहुल गांधी ने यहां छात्राओं से बातचीत की और फिर एक छात्रा के साथ स्कूटर पर यात्रा की।


जयपुर में कांग्रेस नेता ने एक लड़की के स्कूटर पर पीछे बैठकर सवारी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने भी वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन दिया है, 'राजस्थान में जन नायक।'

राहुल गांधी आज जयपुर के महिला महारानी कॉलेज पहुंचे, जहां कांग्रेस नेता ने मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार सुबह करीब 7 बजे जयपुर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जयपुर में नए कांग्रेस मुख्यालय भवन की आधारशिला रखी।

 

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment