Rajasthan : चुनावी तैयारियां तेज, केजरीवाल व मान आज जयपुर में, गारंटी कार्ड करेंगे लॉन्च

Last Updated 04 Sep 2023 12:29:04 PM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं।


केजरीवाल व मान आज जयपुर में

दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और भगवंत मान (Bhagwant Maan) सोमवार को जयपुर में एक कार्यक्रम में गारंटी कार्ड लॉन्च करेंगे।

आप के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा, "टाउन हॉल कार्यक्रम के जरिए अरविंद केजरीवाल ऐसी गारंटी देंगे, जो सीधे तौर पर राजस्थान की जनता से जुड़ी हों। आम आदमी के जीवन से जुड़े मुद्दे जैसे शिक्षा, चिकित्सा, किसान, बिजली, पानी, भ्रष्टाचार से मुक्ति जनता की सबसे बड़ी जरूरत है, इन्हीं पर गारंटी दी जायेगी।

पालीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर अब आप संयोजक राजस्थान की जनता के बीच अपना विजन रखेंगे।

उन्‍होंने कहा, "केजरीवाल जनता को ऐसी गारंटी देंगे, जो राजस्थान के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। गारंटी कार्ड जनता से एक चुनावी वादा होगा। यह एक चुनावी घोषणा पत्र की तरह होगा।"

आप ने इससे पहले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में गारंटी कार्ड जारी किए थे।

पार्टी ने श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों पर विशेष ध्यान देते हुए प्रदेश की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत शिविर लगाकर 10 प्रमुख सरकारी योजनाओं के गारंटी कार्ड भी बांटे हैं।

दो महीने तक गारंटी कार्ड बांटने का अभियान चलाया गया।

अब अगले चरण में गहलोत सरकार 1 करोड़ महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन के लिए गारंटी कार्ड बांटेगी।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment