PM Modi आज अजमेर में जनसभा को करेंगे संबोधित, ब्रह्मा मंदिर भी जाएंगे

Last Updated 31 May 2023 10:04:30 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुधवार को राजस्थान (Rajasthan) के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान अजमेर (Ajmer) में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

किशनगढ़ हवाईअड्डे पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री पुष्कर (Puskar) में ब्रह्मा मंदिर (Brahama Temple) जाएंगे और वहां करीब 20 मिनट रहेंगे।

इसके बाद वह केंद्र में सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर कयाद विश्राम स्थली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

पार्टी नेताओं के अनुसार, आठ लोकसभा और 45 विधानसभाओं सहित राज्य भर से लगभग चार लाख लोगों के रैली में शामिल होने की उम्मीद है।

आयोजन के लिए चार लाख वर्ग फुट का विशाल पंडाल बनाया गया है। पंडाल के प्रबंधन की जिम्मेदारी पार्टी के नेताओं को सौंपी गई है।

विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह पिछले आठ महीनों में चुनावी राज्य में मोदी की छठी यात्रा होगी।

इससे पहले उन्होंने 10 मई को सिरोही के आबू रोड में, 12 फरवरी को दौसा में और 28 जनवरी को भीलवाड़ा के आसींद में जनसभा की थी।

पिछले साल 1 नवंबर को पीएम मोदी ने बांसवाड़ा के मनगढ़ धाम में एक सभा की थी। उसी महीने की 30 तारीख को सिरोही के आबू रोड में एक और सभा की।

प्रधानमंत्री के अजमेर दौरे को देखते हुए विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों और जिला पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment