कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना: गहलोत

Last Updated 13 May 2023 02:01:02 PM IST

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों में कांग्रेस की निर्णायक बढ़त पर प्रतिक्रिया जताते हुए शनिवार को कहा कि कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है।


राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

गहलोत ने कहा कि आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी। इन राज्यों में भी इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयपुर स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के सामने जश्न मनाया।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘श्री राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था, आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, श्री राहुल गांधी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार अभियान चलाया।’’

उन्‍होंने लिखा, ‘‘कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है। आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी।’’

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस शनिवार को जारी मतगणना के रुझानों के अनुसार 113 के जादुई आंकड़े को पार करते हुए राज्य में अपने दम पर सरकार बनाती और दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एकमात्र गढ़ कर्नाटक में सेंध लगाने की राह पर दिख रही है।

वहीं, जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) कार्यालय के सामने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी। राजस्थान में इस साल के आखिर में चुनाव होने हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि कर्नाटक में पार्टी के प्रदर्शन का राजस्थान में भी सकारात्मक असर पड़ेगा।

एक कार्यकर्ता ने पार्टी कार्यालय के सामने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पार्टी कर्नाटक में एक मजबूत जनादेश के साथ जीतने जा रही है। राजस्थान में, राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के कारण माहौल पहले से ही पार्टी के पक्ष में है और हमें पूरी उम्मीद है कि पार्टी विधानसभा चुनाव में राज्य में सत्ता बरकरार रखेगी।’’

एक अन्य कार्यकर्ता ने कहा, ‘‘कर्नाटक में परिणाम पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की मेहनत का परिणाम है और हम सभी बहुत खुश और उत्साहित हैं।’’


 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment