Sudan Crisis: सूडान से लौटने वाले राजस्थान के लोगों का यात्रा खर्च उठाएगी राज्‍य सरकार

Last Updated 26 Apr 2023 03:01:34 PM IST

राजस्थान सरकार ने संकटग्रस्त सूडान से बुधवार को दिल्ली पहुंचने वाले राजस्थान के सभी नागरिकों का यात्रा खर्च वहन करने का फैसला किया है।


सूडान से लौट रहे राज्य के लोगों के रहने और खाने की भी व्यवस्था सरकार करेगी।

राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूडान से राजस्थान के लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए कदम उठाया है।

श्रीवास्तव ने कहा, "राज्य सरकार ने अब फैसला किया है कि वह यह सुनिश्चित करेगी कि सूडान से लौटे सभी लोग दिल्ली से राजस्थान में अपने घरों तक मुफ्त में पहुंचें। इसके लिए चाहे वे हवाई यात्रा या क‍िसी अन्‍य माध्‍यम से यात्रा कर रहे रहे हों।'

नई दिल्‍ली स्थित बीकानेर हाउस की मुख्य आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह ने प्रदेश के सभी लोगों से अद्यतन विवरण प्रदान करते हुए सूडान में संघर्ष से प्रभावित लोगों के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया।

बयान के अनुसार, लगभग 500 भारतीयों को अलग-अलग तरीकों से खार्तूम से पोर्ट सूडान ले जाया गया है जिनमें 60 राजस्थान के रहने वाले हैं।
 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment