राजस्थान में आरक्षण को लेकर आंदोलनकारी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- 12 परसेंट रिजर्वेशन लेकर रहेंगे

Last Updated 25 Apr 2023 01:07:18 PM IST

राजस्थान के सैनी, माली, कुशवाहा समाज के लोग सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में पृथक 12 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।


आंदोलनकारी जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर धरना दे रहे हैं। इस दौरान मंगलवार सुबह एक आंदोलनकारी के फांसी लगा कर फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।

आंदोलनकारी मोहन सिंह ने अरोडा के पास चाह गांव में राजमार्ग के किनारे एक पेड़ से फांसी लगा ली। मृतक पास के ललिता मुड़िया गांव का रहने वाला था।

शव को भरतपुर के राय बहादुर मेमोरियल (आरबीएम) अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

पीड़िता की जेब से मिले एक पर्चे में लिखा था, 'ज्योतिबा फुले जिंदाबाद, 12 फीसदी आरक्षण लेंगे।'

मामले की जांच चल रही है।

आईएननस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment