राजस्थान: बीकानेर व सीकर में 0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज

Last Updated 06 Jan 2023 08:23:05 PM IST

राजस्थान के बीकानेर और सीकर जैसे शहरों में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा कि आठ जनवरी के बाद से राज्य में जारी शीत लहर और कोहरे से राहत मिलेगी।


राजस्थान: बीकानेर व सीकर में 0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज

इसके अलावा, चूरू का न्यूनतम तापमान 1.0, फतेहपुर का 0.7, अंता, बारा का 1.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर का 1.7, बनस्थली का 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जयपुर, पिलानी और कोटा में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 4.7, उदयपुर में 5.8, जोधपुर में 6.5, जैसलमेर में 6.2, अजमेर में 4.4 और बाड़मेर में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

चूरू में लोगों को शुक्रवार को ठंड से थोड़ी राहत मिली, क्योंकि तीन दिन बाद पारा माइनस से प्लस डिग्री पर चला गया। शुक्रवार को यहां न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

इसके अलावा, मौसम विभाग ने कहा कि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है। प्रदेश में आठ जनवरी से चल रही शीतलहर, घने कोहरे और कोल्ड डे से राहत मिलने के आसार हैं।

इस बीच, मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले दो-तीन दिनों तक गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि बारिश के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment