आपातकाल के 47 साल पूरे: राजस्थान भाजपा ने मनाया काला दिवस, काली पट्टी बांधकर दिया धरना
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगाए जाने के मद्देनजर शनिवार को इस दिन को 'काला दिवस' के रूप में मनाया।
![]() आपातकाल की बरसी पर BJP ने मनाया काला दिवस |
राजधानी जयपुर सहित कई शहरों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने 'काला दिवस' मनाते हुए धरना दिया और बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।
भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से जयपुर, अजमेर, टोंक, धौलपुर, बीकानेर, नागौर सहित कई जिला मुख्यालयों पर धरना दिया गया।
भाजपा के जयपुर स्थित कार्यालय में आपातकाल के विषय पर आयोजित संगोष्ठी को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने संबोधित किया। इस अवसर पर जनसंघ से लेकर संगठन की सेवा में कार्यरत लोकतंत्र के सेनानियों का सम्मान किया गया।
संगोष्ठी कार्यक्रम में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री अरूण चतुर्वेदी, राज्यसभा सांसद श्री घनश्याम तिवाड़ी , प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अजयपाल सिंह , जयपुर शहर ज़िलाध्यक्ष श्री राघव शर्मा, जयपुर नगर निगम ग्रेटर उपमहापौर श्री पुनीत कर्णावत उपस्थित रहे ।
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) June 25, 2022
2/2
पूनियां ने सोशल मीडिया पर ‘भारतीय लोकतंत्र और राजनीति के सबसे काले अध्याय आपातकाल’ विषय पर लोगों से संवाद भी किया।
| Tweet![]() |