आपातकाल के 47 साल पूरे: राजस्थान भाजपा ने मनाया काला दिवस, काली पट्टी बांधकर दिया धरना

Last Updated 25 Jun 2022 03:14:01 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगाए जाने के मद्देनजर शनिवार को इस दिन को 'काला दिवस' के रूप में मनाया।


आपातकाल की बरसी पर BJP ने मनाया काला दिवस

राजधानी जयपुर सहित कई शहरों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने 'काला दिवस' मनाते हुए धरना दिया और बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।

भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से जयपुर, अजमेर, टोंक, धौलपुर, बीकानेर, नागौर सहित कई जिला मुख्यालयों पर धरना दिया गया।

भाजपा के जयपुर स्थित कार्यालय में आपातकाल के विषय पर आयोजित संगोष्ठी को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने संबोधित किया। इस अवसर पर जनसंघ से लेकर संगठन की सेवा में कार्यरत लोकतंत्र के सेनानियों का सम्मान किया गया।



पूनियां ने सोशल मीडिया पर ‘भारतीय लोकतंत्र और राजनीति के सबसे काले अध्याय आपातकाल’ विषय पर लोगों से संवाद भी किया।
 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment