धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा ने क्रॉस वोटिंग करके BJP को दिया दगा, पार्टी ने सस्पेंड कर मांगा जवाब

Last Updated 11 Jun 2022 12:00:25 PM IST

राज्य सभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के लिए भाजपा ने राजस्थान से अपनी विधायक शोभा रानी कुशवाहा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।


BJP ने शोभा रानी कुशवाहा को किया निलंबित, मांगा जवाब (फाइल फोटो)

पार्टी की केंद्रीय अनुशासन समिति ने कुशवाहा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सात दिनों में जवाब मांगा है। भाजपा की केंद्रीय अनुशासन समिति के सदस्य सचिव ओम पाठक ने शोभा रानी कुशवाहा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है, "राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया की रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय अनुशासन समिति प्रथम दृष्टया इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि आपने पार्टी व्हिप का उल्लंघन करके घोर अनुशासनहीनता का परिचय दिया है। यह भाजपा के संविधान व नियमों के आर्टिकल 25 के रूल 10 ब का भी उल्लंघन है।"

कारण बताओ नोटिस में सात दिन के अंदर जवाब देने का निर्देश देते हुए कहा गया है, "पत्र के जारी होने की तिथि से सात दिन के अंदर अधोहस्ताक्षरित को कारण बताए - क्यों नहीं आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया जाए ? सुनिश्चित करें आपका उत्तर इस कार्यालय में 19 जून 2022 तक अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाए।"

जांच के अंतिम परिणाम आने तक भाजपा ने शोभा रानी कुशवाहा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं अन्य जिम्मेदारियों और दायित्वों से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment