राजस्थान में इंटरनेट बंद कांग्रेस का दोहरा मापदंड : भाजपा

Last Updated 28 Oct 2021 07:41:13 PM IST

राजस्थान में परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद करने के खिलाफ हल्ला बोलते हुए भाजपा ने अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राहुल गांधी के एक पुराने ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर में इंटरनेट बंद करने का विरोध करने वाली कांग्रेस की राजस्थान सरकार परीक्षा के दौर में प्रदेश में इंटरनेट को बंद कर रही है।


राजस्थान में इंटरनेट बंद

यह कांग्रेस के दोहरे मापदंड का प्रतीक है। कश्मीर में आतंकवाद और सुरक्षा के माहौल को देखते हुए कई बार इंटरनेट बंद करना पड़ता है लेकिन राजस्थान में बार-बार इसे क्यों बंद किया जा रहा है ?

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में पिछले एक महीने में 4 बार इंटरनेट बंद किया गया, पिछले 10 वर्षों में राज्य में अब तक 78 बार इंटरनेट बंद किया जा चुका है और यह जम्मू-कश्मीर के ( 10 साल में 315 बार ) बाद देश मे दूसरे स्थान पर आता है। जबकि 10 सालों के दौरान यूपी में मात्र 29 बार, हरियाणा में 17 बार, पश्चिम बंगाल में 13 बार, गुजरात में 10 बार , बिहार और महाराष्ट्र में 11-11 बार ही इंटरनेट बंद हुआ है।

कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस देश की ऐसी पार्टी है जो आतंकवाद से बड़ा खतरा युवाओं की परीक्षाओं को मानती है। जबकि परीक्षाएं तो हर राज्य में होती है और वहां इस तरह से इंटरनेट बंद नहीं किया जाता है।

उन्होंने कहा कि इंटरनेट बंद करने की वजह से सारा व्यापार ठप्प हो रहा है, वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोगों को दिक्कतें आ रही हैं। इंटरनेट से जुड़े तमाम कारोबार ठप्प हो गए हैं और इसकी वजह से प्रदेश को पिछले एक महीने में 800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और अब आरएएस की होने वाली परीक्षा के लिए भी सरकार इंटरनेट बंद करने की तैयारी कर रही है। जबकि गहलोत सरकार के दावों के विपरीत पिछले डेढ़ वर्षों के दौरान जितनी भी बड़ी परीक्षाएं हुई हैं, उनमें पेपर लीक भी हुआ है और जमकर नकल भी हुई है।

राठौड़ ने आरोप लगाते हुए कहा कि खुद की सुरक्षा की चिंता में लगी सरकार ने प्रदेश की जनता की चिंता करना छोड़ दिया है। प्रदेश में अपराध चरम पर है , कानून व्यवस्था ठप्प है और कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई का खामियाजा राज्य की जनता उठा रही है।

राजस्थान के मंत्रियों को अन्य प्रदेशों की जिम्मेदारी सौंपने की आलोचना करते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि इसकी वजह से राज्य सरकार का कामकाज पूरी तरह से ठप्प हो गया है । मंत्री अपने दफ्तर तक नहीं जा रहे हैं। प्रदेश में डेंगू फैलता जा रहा है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment