राजस्थान में ट्रक में पकड़ी 15 लाख की शराब, पांच गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को 15 लाख की अवैध शराब से भरे ट्रक को जब्त कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
![]() राजस्थान में ट्रक में पकड़ी 15 लाख की शराब, पांच गिरफ्तार |
ट्रक के आगे एक गाड़ी एस्कॉर्ट करते हुए जा रही थी। पुलिस की नाकाबंदी को देखते हुए आगे चल रही थी। जहां पर भी पुलिस की नाकाबंदी होती है, उससे पहले ट्रक को पीछे रूकवा देते हैं।
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि ड्राइवर सुनहरीलाल पुत्र नत्थी सिंह निवासी आगरा उत्तर प्रदेश, रामरज सिंह पुत्र सुनहरीलाल निवासी आगरा उत्तर प्रदेश, ललित राठी पुत्र महानंद राठी निवासी माहेरी कॉलोनी, सांचोर जालोर, मांगू सिंह राठौड़ पुत्र जसवंत सिंह निवासी नागौर, भवानी सिंह राठौड़ पुत्र जसवंत सिंह निवासी नागौर को गिरफ्तार किया है।
ट्रक से 360 पेटियां बरामद की हैं। इंस्पेक्टर खलील अहमद ने दौलतपुरा पर अवैध शराब से भरे ट्रक की सूचना पर नाकाबंदी की। पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया। ड्राइवर सुनहरीलाल ट्रक को ले जा रहा था। उसका बेटा रामराज अन्य लोगों के साथ आगे गाड़ी में चल रहा था।
सुनहरीलाल ने लालच में आकर ट्रक में शराब भर कर ले जा रहा था। ललित राठी 12वीं तक पढ़ा है। पहले पिता के साथ किराने की दुकान पर काम करता था।
बाद में पार्टनरशिप में शराब की दुकान करने लग गया। यह 1300 रुपए पेटी के हिसाब से शराब ले जा रहा था। मांगू सिंह, भवानी सिंह दोनों ललित के साथ ही अवैध शराब का काम करते हैं।
| Tweet![]() |