कार से लाखों के पटाखे जब्त, चालक बंदी
अलवर में सदर थाना पुलिस ने एक वाहन से लाखों रुपए के पटाखे जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। अलवर में पटाखों पर प्रतिबंध है।
![]() कार से लाखों के पटाखे जब्त, चालक बंदी |
अलवर से बाहर भी केवल ग्रीन पटाखे चलाने की ही अनुमति है।
थाना प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि शनिवार रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में पटाखे भरे हैं। पुलिस ने वाहन को रोका।
जांच किया तो वाहन में लाखों रुपए के पटाखे मिले। वाहन सहित पटाखे जब्त कर लिए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
मामले में बानसूर निवासी अवधेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह किसी फर्म से पटाखे खरीद कर लाया था।
पटाखे बानसूर होते हुए जयपुर ले जाए जा रहे थो। अब पुलिस ने पटाखे जब्त करने के बाद जहां से खरीदे और जहां भेजे जा रहे थे। दोनों तरफ से जांच की जा रही है। ताकि पटाखे बेचने वालों को भी गिरफ्त में लिया जा सके। असल में एनसीआर में पटाखे चलाने पर बैन है।
अलवर जिला एनसीआर में शामिल है। इस कारण यहां कई साल से पटाखे चलाने पर प्रतिबंध है।
| Tweet![]() |