पंजाब ड्रामे के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने दिया इस्तीफा

Last Updated 19 Sep 2021 03:21:21 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने पंजाब के राजनीतिक घटनाक्रम पर एक ट्वीट किया था, जो उनके लिए मुसीबत बन गया और उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा।


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा

लोकेश शर्मा ने शनिवार रात ट्वीट की पृष्ठभूमि समझाते हुए मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा भेज दिया और कहा कि इसे स्वीकार करना या अस्वीकार करना सीएम पर निर्भर है।

उनके ट्वीट में कहा गया है, "मजबूत को मजबूर, मामूली को मगरूर किया जाए, बाद ही खेत तो खाए, उस फसल को कौन बचाएगा।"

शर्मा ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने वाली कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए सीधे पार्टी आलाकमान के फैसले पर सवाल उठाया।

यह ट्वीट वायरल हो गया और जल्द ही दिल्ली के गलियारों में भी इसकी चर्चा होने लगी।



विवाद बढ़ता देख, उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना इस्तीफा भेज दिया।

अपने इस्तीफे में उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, "मैं लगभग रोज ट्वीट करता रहता हूं। अगर मेरे ट्वीट से किसी भी तरह से पार्टी, सरकार और आलाकमान की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं। मेरे इरादे, मेरे शब्द और मेरी भावनाएं किसी को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं थी।"

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment