राजस्थान: नगर निगम चुनाव के लिए प्रथम चरण में 60.42 मतदाताओं ने किया मतदान

Last Updated 30 Oct 2020 01:17:02 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर की नगर निगमों में प्रथम चरण के लिए हुए मतदान में 60.42 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।


राजस्थान: नगर निगम चुनाव में 60.42 मतदाताओं ने किया मतदान (प्रतीकात्मक फोटो)

सर्वाधिक मतदान कोटा उत्तर नगर निगम में हुआ, जहां 65.12 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पी एस मेहरा ने कोरोना के सभी प्रोटोकॉल की पालना करते हुए मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताया है।

उन्होंने बताया कि तीनों नगर निगमों में शहरी सरकार चुनने के लिए मतदाताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ मतदान किया।

उन्होंने बताया कि जयपुर हैरिटेज में 57.82 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

वहीं कोटा उत्तर 65.12 में और जोधपुर उत्तर में 62.64 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

श्री मेहरा ने बताया कि प्रथम चरण में 250 वार्डों के 2761 मतदान केंद्रों पर 16 लाख 54 हजार 592 मतदाताओं में से 9 लाख 99 हजार 691 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

गौरतलब है कि दूसरे चरण में जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण में मतदान एक नवंबर को होगा, जबकि मतगणना तीन नवंबर को प्रातः नौ बजे से होगी।
 

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment