आलाकमान बागियों को माफ कर दे तो मैं गले लगाने को तैयार : गहलोत

Last Updated 02 Aug 2020 01:08:32 AM IST

राजस्थान के सियासी घमासान के बीच जयपुर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसलमेर में मीडिया से बात की।


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अग्रेसिव नहीं हूं। प्यार से मोहब्बत से बात करता हूं। हर पार्टी के मंत्रियों का आदर करता हूं। मुस्कुराता रहता हूं, ये भगवान की देन है। अगर आलाकमान सबको (बागी विधायक) माफ करता है तो मैं गले लगाने के लिए तैयार हूं। मुझे पार्टी ने बहुत कुछ दिया है, मुझे क्या चाहिए। जो कर रहा हूं जनता की सेवा के लिए कर रहा हूं। आलाकमान के फैसले पर मुझे कोई एतराज नहीं है।

अशोक गहलोत ने कहा कि देश के हालात गंभीर हैं। राजस्थान की जनता ने हमारा साथ दिया। भाजपा कौन होती है गिराने वाली। हमने कभी उनकी सरकार गिराने की कोशिश नहीं की। दुर्भाग्य से भाजपा का हॉर्स ट्रेडिंग का खेल बहुत बड़ा है। खून उनके मुंह लग चुका है, कर्नाटक और मध्यप्रदेश के अंदर। इसलिए यहां प्रयास कर रहे हैं। पूरा गृह मंत्रालय इस काम में लग चुका है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment