भारतीय शेयर बाजार की चाल बुधवार को फिर से सुस्त पड़ गई। विदेशी बाजारों से भी उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई।
 |
हालांकि शुरुआती कारोबार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन बाद में सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 11300 के नीचे बना हुआ था। सुबह 10:17 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 119.06 अंकों यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 38,373.89 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी पिछले सत्र से 14.85 अंकों यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 11,285.70 पर बना हुआ था।
इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 65.80 अंकों की गिरावट के साथ 38,427.15 पर खुला और 38,336.03 तक लुढ़का जबकि कारोबार के दौरान सेंसेक्स 38,617.03 तक उछला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 23.65 अंकों की गिरावट के साथ 11,276.90 पर खुला और 11,262.65 तक फिसला जबकि निफ्टी का ऊपरी स्तर इस दौरान 11,341.40 रहा।
निवेशकों की नजर देश की प्रमुख कंपनियों के वित्तीय नतीजों पर है। देश की 150 से ज्यादा कंपनियां चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे बुधवार को जारी करने वाली हैं।