राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मौत, 123 नये मामले

Last Updated 10 Jun 2020 12:07:13 PM IST

राजस्थान में आज सुबह 123 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना के मामलों की संख्या बढकर 11,368 पहुंच गई वहीं एक व्यक्ति की और मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या 256 हो गई।


चिकित्सा विभाग की सुबह साढ़े दस बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार नये मामलों में सर्वाधिक 40 मामले जयपुर के हैं, इसी तरह भरतपुर में 34, पाली एवं सीकर 11-11, झुंझुनूं नौ, नागौर पांच, अलवर दो, बाडमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर एवं झालावाड़ में एक-एक नया मामला सामने आया है जबकि दो नये मामले अन्य राज्यों के लोगों के शामिल है।

इससे राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2400 पहुंच गई तथा अलवर में 171, बाडमेर, 112, भरतपुर में 817, भीलवाड़ा 179, बीकानेर 116, झालावाड 332, कोटा 534, नागौर 514 पाली 652 सीकर 208 झुंझुनूं 184, बूंदी नौ एवं श्रीगंगानगर में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर ग्यारह हो गई।

अब तक अजमेर में 377, बांसवाडा में 90, बारां मे 61, चित्तौडगढ में 198, चुरू में 161, दौसा 73, धौलपुर मे 72, डूंगरपुर में 381, हनुमानगढ में 30, जैसलमेर में 76, जालोर में 172, जोधपुर में 1944, करौली में 33, प्रतापगढ में 14 राजसमंद 162, सवाई माधोपुर में 45, सिरोही 211, टोंक में 175 एवं उदयपुर में 587 कोरोना के मामले सामने आ चुके है।

राज्य में जोधपुर में एक और कोरोना मरीज की मौत हो जाने से प्रदेश में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 256 पहुंच गई। अब तक पांच लाख 30 हजार 031 सैंपल लिये गये जिसमें पांच लाख 15 हजार 872 नेगेटिव तथा 2791 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।

राज्य में अब 2610 सक्रिय मरीज है।
 

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment