राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 हजार के करीब, 149 नये मामले

Last Updated 01 Jun 2020 01:24:30 PM IST

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की सोमवार को मौत हो गयी जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या 198 हो गई है।


 राजस्थान में आज सुबह वैश्विक महामारी कोरोना के 149 नये मामले सामने आने से इसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर करीब नौ हजार पहुंच गई वहीं चार लोगों की और मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर लगभग दो सौ हो गई। चिकित्सा विभाग की प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना के 149 नए मामले सामने आए हैं जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या 8980 पहुंच गई।

कोरोना से चार और लोगों की मौत हो जाने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 198 हो गई। नये मामलों में भरतपुर में 44, जयपुर में 32, बारां में 27, पाली में 21, कोटा में 10, झालावाड़ में 5, झुंझुनू में चार, सिरोही में तीन, दौसा में दो एवं टोंक में

एक नया मामला सामने आया। इससे जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 2023, पाली में 483, कोटा में 476, भरतपुर में 297, झालावाड़ में 269, टोंक में 165, सिरोही में 162, झुंझूनूं में 135, दौसा में 52 एवं बारां में 42 पहुंच गई।

प्रदेश में अब तक जोधपुर में 1530, उदयपुर में 552, नागौर में 456, डूंगरपुर 365, अजमेर 342, सीकर 207, चित्तौड़गढ176, जालोर 162, भीलवाड़ा 143, राजसमंद 141, बीकानेर एवं चुरु में 106-106, बाडमेर 99, बांसवाड़ा 85,जैसलमेर 74, धौलपुर 60, अलवर 53, हनुमानगढ 30, सवाईमाधोपुर 20, करौली 17, प्रतापगढ 14, गंगानगर छह एवं बूंदी में दो मामले सामने आ चुके है।

राज्य में अब तक चार लाख नो हजार 777 जांच के लिए सैंपल प्राप्त हुए जिनमें तीन लाख 96 हजार 789 की रिपोर्ट नकारात्मक मिली है जबकि 4008 की रिपोर्ट आनी शेष हैं। हालांकि प्रदेश में अब तक 6040 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं तथा इनमें 5325 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दी जा चुकी है।

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment