राजस्थान में कोरोना संक्रमित संख्या 5342 पहुंची, अब तक 133 मौत

Last Updated 18 May 2020 11:39:39 AM IST

राजस्थान में 140 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के साथ ही इसकी संख्या बढकर सोमवार को 5342 पहुंच गई वहीं अब तक 133 लोगों की मौत हो गई।


चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 21, डूंगरपुर में 64 जोधपुर में 43, भीलवाडा में 22, उदयपुर में 15, बांसवाडा में चार, बीकानेर में चार, दौसा में तीन, सीकर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।

विभाग के अनुसार इंड्रस्टियल ऐरिया कोटा निवासी 66 वर्षीय पुरूष एवं नागौर में सिंहरावत खुदर्, डीडवाना निवासी 20 वर्षीय महिला की मौत हो गई। ये दोनों मरीज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती थे। राज्य में इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 133 लोगों की मौत हो गईयी है।

विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 255, अलवर में 35, बांसवाडा में 72, बारां में चार, बाडमेर में 22, भरतपुर में 123, भीलवाडा में 77, बीकानेर में 51, चित्तौडगढ में 154, चूरू में 46, दौसा 36, धौलपुर मे 24, डूंगरपुर में 124, हनुमानगढ में 14, जयपुर में 1597, जैसलमेर में 47, जालोर में 72, झालावाड 49, झुंझुनूं में 56, जोधपुर में 1036, बीएसएफ 48, करौली में 10, कोटा में 326, नागौर में 174, पाली में 128, प्रतापगढ में पांच, राजसमंद 45, सवाई माधोपुर में 17, सिरोही 42, सीकर में 40, टोंक में 147, उदयपुर में 395 संक्रमित मरीज सामने आए है।

विभाग के अनुसार अब तक दो लाख 31 हजार 946 सैंपल लिए जिसमें से 5342 पाॅजिटिव दो लाख 21 हजार 764 नेगेटिव तथा चार हजार 840 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। इसके अलावा राज्य में कुल एक्टिव केस एक हजार 890, रिकवरकस दो हार 944 तथा दो हजार 572 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment