राजस्थान में 55 नए पॉजिटिव केस, अब तक 125 संक्रमित मरीजों की मौत

Last Updated 15 May 2020 12:14:13 PM IST

राजस्थान में 55 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 4589 पहुंच गयी।


चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 11 उदयपुर में नौ कोटा में 29, झुंझुनू, करौली, दौसा, डूंगरपुर, बारां और भरतपुर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।

विभाग के अनुसार राज्य में इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 125 लोगों की मौत हो गयी है।

विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 242, अलवर में 33, बांसवाडा में 68, बारां मे चार, बाडमेंर में 16, भरतपुर में 122, भीलवाडा में 43, बीकानेर में 40, चित्तौडगढ में 142, चुरू में 31, दौसा 29, धौलपुर मे 24, डूंगरपुर में 15, हनुमानगढ में 12, जयपुर में 1373, जैसलमेर में 41, जालोर में 64, झालावाड 47, झुंझुनू में 53, जोधपुर में 955, बीएसएफ 42, करौली में नौ, कोटा में 299,

नागौर में 156, पाली मे 100, प्रतापगढ में चार, राजसमंद 30, सवाई माधोपुर में 16, सिरोही 22, सीकर मे 19, टोंक में 144, उदयपुर में 325 संक्रमित मरीज सामने आये है। विभाग के अनुसार अब तक दो लाख चार हजार 243 सैंपल लिए जिसमें से 4589 पॉजिटिव एक लाख 97 हजार 269 नेगेटिव तथा दो हजार 385 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।

 

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment