राजस्थान सरकार का फैसला- कोरोना वॉरियर्स की हुई मौत तो देंगे 50 लाख की आर्थिक सहायता

Last Updated 11 Apr 2020 01:18:40 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में कोरोनावायरस अभियान के दौरान कोरोनोवायरस के कारण किसी भी सरकारी कर्मचारी के मृत्यु पर उसके परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

केंद्र सरकार ने पहले मेडिकल स्टाफ सहित कोरोना योद्धाओं को 50 लाख रुपये के चिकित्सा बीमा कवर देने की घोषणा की थी, हालांकि, अब, राज्य सरकार ने इसे अन्य कर्मचारियों के लिए भी बढ़ाया है जो कोरोना वायरस ऑपरेशन का हिस्सा हैं।

राज्य सरकार ने कहा कि अनुबंध के आधार पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी इस वित्तीय सहायता योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।

पटवारियों, ग्राम सेवकों, कांस्टेबलों, सफाई कर्मचारियों सहित संविदा कर्मचारियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं की तरह मानदेय पर कार्यरत लोगों को भी लाभार्थियों में शामिल किया गया है।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment