दिल्ली हिंसा में शहीद रतनलाल के परिवार को 62 लाख का चेक सौंपा, सेवानिवृति तक मिलेगा वेतन

Last Updated 29 Feb 2020 11:55:32 AM IST

दिल्ली में हिंसा में शहीद हुए दिल्ली पुलिस के हैड कांस्टेबल रतन लाल की वीरांगना पूनम को दिल्ली पुलिस के आईजी विजय आनंद गुप्ता ने 62 लाख रुपए के तीन चेक सौंपे हैं।


आईजी गुप्ता ने आज बताया कि उन्होंने राजस्थान में सीकर में शहीद के पैतृक गांव तिहावली में परिजनों से मुलाकात की और उन्हें चेक सौंपे। उन्होंने बताया कि दिल्ली सहायता कोष से 15 लाख रुपए देने का प्रावधान है, लेकिन हैड कांस्टेबल रतन लाल प्रकरण में इस राशि को दोगुना करके 30 लाख रुपये के चेक दिए गए हैं।
    
उन्होंने बताया कि इसके अलावा दिल्ली पुलिस एमएचएचई स्पेशल स्कीम के तहत 25 लाख रुपए और दिल्ली पुलिस वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सात लाख रुपये का चेक सौंपा गया है।

सेवानिवृति तक रतनलाल का वेतन परिजनों को मिलता रहेगा। एक करोड़ रुपए देने के लिए भी दिल्ली पुलिस ने सरकार को प्रस्ताव भेजे हैं। इस मौके पर गुप्ता ने रतनलाल के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी।
 

वार्ता
सीकर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment