राजस्थान में अलवर के शिशु अस्पताल में झुलसी बच्ची की मौत

Last Updated 01 Jan 2020 12:29:39 PM IST

राजस्थान में अलवर के जिला अस्पताल में मंगलवार को आग से झुलसी मासूम की बुधवार को जयपुर के जे के लोन अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।


मंगलवार को अलवर के जिला अस्पताल लगी आग से 70 प्रतिशत तक झुलसी मासूम को जयपुर के जे के लोन अस्पताल में वेंटीलेटर पर रखा गया था।    

जयपुर के जे के लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ अशोक गुप्ता ने बुधवार को बताया कि 70 प्रतिशत तक झुलसी मासूम बच्ची की मौत आज हो गई। अस्पताल की नवजात यूनिट में लगी आग से मासूम बच्ची का चेहरा, छाती और कंधे झुलस गये थे।     

उसे अलवर के गीतआनंद अस्पताल में निमोनिया होने के कारण नवजात यूनिट में रखा गया था। नवजात यूनिट के रेडियंट वार्मर के साथ लगे आक्सीजन पाइप में आग लग जाने के कारण बच्ची झुलस गई थी।    

अस्पताल में मंगलवार को सुबह 5 बजे लगी आग के समय नवजात यूनिट में झुलसी मासूम बच्ची सहित 15 बच्चों का उपचार चल रहा था। 14 अन्य मासूमों को अन्य यूनिट में स्थानांतरित कर दिया गया था।    

वहीं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक के नेतृत्व में तीन सदस्यीय एक दल ने अलवर अस्पताल के नवजात यूनिट के इंजार्च और नर्सिंग इंचांर्ज को लापरवाही का दोषी माना है।     स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाही की जायेगी।    

जांच दल ने प्राथमिक तौर पर रेडियंट वार्मर में लगी आग के लिये रखरखाव में कमी को मुख्य कारण माना है।    

अलवर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ पी मीणा ने बताया कि तेज वोल्टेज के कारण रेडियंट वार्मर के पैनल में स्पार्किंग से आक्सीजन पाइप के हुड में आग लग गई। पनैल का रखरखाव सही तरीके से नहीं किया गया था और इसके लिये यूनिट इंचार्ज और नर्सिंग इंचार्ज दोनों दोषी पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि आग के कारणों का पता लगाने के लिये जयपुर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ. एसके भंडारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल गठित किया गया था।    

स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने आग से झुलसी मासूम बच्ची की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि घटना के लिये दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि मासूम बच्ची की मौत बहुत दुखद है और जो भी इसके लिये दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। 


 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment