इस साल अब तक 118 नेत्रदान के साथ उदयपुर दूसरे नंबर पर

Last Updated 30 Jul 2019 03:47:02 PM IST

राजस्थान में नेत्रदान-महादान के मामले में उदयपुर राजधानी जयपुर के बाद दूसरे स्थान पर है।


प्रतीकात्मक फोटो

महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय के नेत्र रोग विभाग की काउंसलर रेखा जीनगर ने बताया कि साल 2019 में अब तक 118 नेत्रदान हो चुके है, जो अपने आप में कीर्तिमान है।

उन्होंने बताया कि इस पुनीत कार्य में हर समाज-वर्ग के लोग अपनी भागीदारी निभा रहे है। उन्होंने बताया कि अब तक 30 कार्निया अब तक उदयपुर सहित प्रदेश के अन्य अस्पतालों में जरूरतमंदों को लगाए गए है।

उन्होंने बताया कि विश्व के कई देशों में अंगदान का अधिकार प्राप्त है। श्रीलंका जैसा छोटा देश पूरे विश्व को कॉर्निया की सप्लाई करता है।

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की दोनो आंखों में 2-4 पुतलियां-कॉनियल होती है जो किसी अंधता से पीड़ित असहाय व्यक्ति के जीवन में रोशनी ला सकती है। साथ ही व्यक्ति के मरणोपरान्त भी छह से आठ घंटे के भीतर उसकी कॉर्निया निकालकर काम में ली जा सकती है।

वार्ता
राजस्थान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment