राजस्थान में बारिश का दौर जारी, अब तक पांच लोगों की मौत

Last Updated 27 Jul 2019 03:51:41 PM IST

राजस्थान के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा। राज्य में बारिश के कारण हुए हादसों में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।


प्रतिकात्मक फोटो

राजधानी जयपुर में बारिश का दौर शनिवार दोपहर फिर शुरू हो गया।    

मूसलाधार बारिश से राज्य का सीकर जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। वहां अनेक इलाकों में पानी भर गया है और बीते दो दिन में पांच लोगों की मौत हो गयी है।     

अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार से लेकर शनिवार सुबह तक वनस्थली टोंक, जयपुर और अजमेर में क्रमश: 99.8, 84 और 64.2 मिमी. बारिश दर्ज की गयी है।     

इसी दौरान सवाई माधोपुर, चित्ताैड़गढ, चुरू और बीकानेर में क्रमश: 42, 31, 2.4 और 1.8 मिमी बारिश हुई है।     

सीकर के जिला कलेक्टर रामचंद्र देनवाल ने बताया कि जिले में बारिश से हुए हादसों में पांच लोगों की मौत हुई है। हालांकि शनिवार को बारिश नहीं होने से लोगों और प्रशासन ने राहत की सांस ली। प्रशासन ने बारिश से क्षतिग्रस्त हुए मकानों में रह रहे लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है।     

मौसम विभाग ने राज्य के अनेक इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी कर रखी है।

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment