RBSE Rajasthan Board: राजस्थान बोर्ड के 12वीं आर्ट्स के नतीजे घोषित, यहां देखें रिजल्‍ट

Last Updated 22 May 2019 04:10:06 PM IST

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया।


प्रतिकात्मक फोटो

कुल परीक्षा परिणाम 88 फीसदी रहा है जिसमें छात्राओं ने बाजी मारने में सफलता प्राप्त की है।

छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर लॉगइन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

rajresults.nic.in/
         
अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय पर प्रशासक नथमल डिडेल ने कंप्यूटर का बटन दबाकर परीक्षा परिणाम जारी किया।  कुल 88 फीसदी रहे परिणाम में छात्रों का 85.48 प्रतिशत तथा छात्राओं का 90.81 प्रतिशत परिणाम सामने आया है। जो कि छात्राओं को आगे बनाए हुए हैं।
         
बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि वर्ष 2019 की परीक्षा के लिए आज जो परिणाम घोषित किए है उस परीक्षा में 5,76,748 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए है। जिसके मुकाबले 5,66,576 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। बोर्ड का वर्तमान परिणाम गतवर्ष की तुलना में 0.92 प्रतिशत कम रहा। गतवर्ष कला वर्ग का परिणाम 88.92 प्रतिशत रहा था।
         
इस मौके पर बोर्ड प्रशासक डिडेल ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा बढ़ोतरी के निरंतर प्रयास कर रही है और हम लोग भी प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाए रखने के लिए प्रयासरत है।


 

वार्ता
अजमेर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment