भयावह हुआ स्वाइन फ्लू, दो दिन में आए 22 रोगी

Last Updated 31 Dec 2018 06:44:54 AM IST

शहर में सर्दी बढ़ने के साथ ही स्वाइन फ्लू भयावह होता जा रहा है। पिछले दो दिन में सीजन के सर्वाधिक 22 पॉजिटिव मरीज सामने आए। वहीं एक मरीज की मौत हो गई।


भयावह हुआ स्वाइन फ्लू, दो दिन में आए 22 रोगी

इस साल में अब तक 271 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं और 46 मरीजों की मौत हो चुकी है।

स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप के चलते चिकित्सा विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक हरकत में आ गया है। हाल यह है कि जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी आला अधिकारियों को बुलाकर किए जा रहे प्रयास की जानकारी ली।

इधर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने अपने अधीन अस्पतालों के अधीक्षकों को बुलाकर स्वाइन फ्लू को लेकर दिशा-निर्देश दिए। साथ ही आमजन से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, जुकाम-बुखार है तो तुरंत नजदीकी अस्पताल जाकर जांच कराएं।

मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजी लैब में 40 टेस्ट लगाए गए, जिनमें से 17 पॉजिटिव सामने आए। इनमें बाड़मेर और जोधपुर के आसपास के इलाके के मरीज हैं।

वहीं नेवरा जोधपुर निवासी 74 वर्षीय महिला की मौत हो गई। उसे 26 दिसंबर को एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सहारा न्यूज ब्यूरो
जोधपुर (राजस्थान)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment