राजस्थान उपचुनाव : अजमेर, अलवर, मंडलगढ़ में मतदान सम्पन्न

Last Updated 29 Jan 2018 11:40:59 AM IST

राजस्थान में अलवर, अजमेर लोकसभा सीट और मंडलगढ़ विधानसभा सीट के उपचुनाव आज सम्पन्न हो गया.


अजमेर, अलवर, मंडलगढ़ में मतदान सम्पन्न

राजस्थान में आज तीन स्थानों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. आज दोपहर तीन बजे तक मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे तेज 55 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि अजमेर और अलवर लोकसभा उपचुनाव में क्रमश: 40 और 45 प्रतिशत तक मतदान हुआ.

अलवर में दोपहर दो बजे तक करीब 37 फ़ीसदी मतदान हुआ. साथ ही 140 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर लाइव पोलिंग की व्यवस्था की गई जिससे अलवर में बैठकर अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर निगरानी की जा सके.

मांडलगढ़ में हर बूथ पर लंबी लाइनें लगी हुई थी इसीलिए यहां दोपहर तक ही करीब 55 प्रतिशत तक मतदान पहुंच गया था.

2019 में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ये उपचुनाव काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच इसे कड़ा मुकाबला माना जा रहा है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत के अनुसार करीब 39 लाख से अधिक मतदाता चुनाव मैदान में खडे 42 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

गौरतलब है कि यह उपचुनाव अजमेर से भाजपा सांसद सांवर लाल जाट, अलवर से सांसद चांद नाथ योगी एवं मांडलगढ से विधायक कीर्ति कुमारी के निधन के कारण हो रहा है.

अजमेर में भाजपा नेता सांवर लाल जाट के बेटे रामस्वरूप कांग्रेस के रघु शर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, जो पूर्व विधायक हैं.

इसी तरह, जसवंत यादव अलवर सीट से कांग्रेस के पूर्व सांसद करण सिंह यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हैं.



मंडलगढ़ में भाजपा के शक्ति सिंह हाडा और कांग्रेस के विवेक धाकड़ आमने-सामने हैं.



 

 

एजेंसियां


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment