जौहर की चेतावनी के कारण चित्तौड़गढ़ दुर्ग पूरी तरह सील

Last Updated 24 Jan 2018 01:19:52 PM IST

राजस्थान में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के खिलाफ राजपूत महिलाओं की जौहर की चेतावनी को देखते हुए चित्ताैड़गढ़ दुर्ग के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं.




फाइल फोटो

पुलिस ने आज सुबह से ही भारी पुलिस के पहरे के बीच लोगों के दुर्ग में आने-जाने पर रोक लगा दी. पुलिस ने दुर्ग में प्रवेश के लिए पहुंची राजपूत महिलाओं को हाथ जोड़कर रोका और अंदर नहीं जाने दिया. इस पर राजपूत पुरुषों एवं महिलाओं ने मौके पर ही नारेबाजी शुरू कर दी लेकिन बाद में वे वहां से चली गई. इसके बाद से लगातार रुक रुककर प्रदर्शन हो रहे हैं.
         
पुलिस जौहर के लिए आने वाली महिलाओं को हिरासत में लेने की बात पर हालांकि कोई जवाब नहीं दे रही है लेकिन किसी भी दर्शनार्थी को अन्दर नहीं जाने दिया जा रहा है, इससे चित्तौड़गढ़ को बाहर से  देखने आने वाले पर्यटकों को भी निराश होकर लौटना पड़ रहा है.
 

सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार को फटकार लगाते हुए 25 जनवरी को फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज पर रोक लगाने के उनके अंतिम प्रयास को खारिज करते हुए सभी राज्यों को फिल्म रिलीज के रास्ते में न आने का आदेश दिया.

साथ ही आदेश का पालन हर हाल में करने का निर्देश दिया.

 

एजेंसियां


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment