राजस्थान:कोटा में लगी भीषण आग,2 की मौत
Last Updated 19 Jul 2017 09:28:27 AM IST
राजस्थान के कोटा में लगी भीषण आग में 2 लोगों की मौत हो गई है.ये आग मोहन टॉकीज इलाके में मछली बाजार की कबाड़ी की दुकानों और कुछ कच्चे मकानों में लगी.
![]() (फाइल फोटो) |
आग में 10 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं.दमकल की एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया.
आग में एक दर्जन से ज्यादा दुकानें और कुछ मकान जलकर खाक हो गए.आग पर काबू पाने के लिए दमकल की टीमों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
जिन दुकानों मं आग लगी थी उन तक पहुंचने का रास्ता काफी संकरा था.दरअसल आग की चपटे में आने से 4 सिलेंडरों में भी धमाका हो गया जिस कारण से आग ने भीषण रूप ले लिया.
कोटा रेंज के आईजी विशाल बंसल,एसपी अंशुमान भौमिया नगर निगम सीईओ जिंदल समेत पुलिस काफी संख्या पर मौके पर तैनात थी.
| Tweet![]() |