गुनहगार बचें नहीं, बेगुनाह फंसे नहीं : कल्याण सिंह

Last Updated 04 Jul 2017 08:07:02 PM IST

राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा है कि पुलिस को ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करना चाहिए ताकि गुनहगार बच नहीं सके.


राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह (फाइल फोटो)

श्री सिंह ने मंगलवार को राजभवन में उनसे मिले भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों के दल को यह बात कही. उन्होंने कहा कि गुनहगार बचना नहीं चाहिए और बेगुनाह फंसना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु अधिकारी निभिर्कता के साथ अपना काम करना चाहिए.
       
उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा महत्वपूर्ण सेवा है और पुलिस के भरोसे ही समाज चैन एवं शांति से रहता है. श्री सिंह ने कहा कि वे भय मुक्त वातावरण बनाने के लिए खूब मेहनत करें.


     
राज्यपाल से मुलाकात करने वालों में कर्नाटक, त्रिपुरा, बिहार, मणिपुर, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश तथा केरल कैडर के साह प्रशिक्षु अधिकारी शामिल थे. यह अधिकारी हैदराबाद के सरदार बल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment