जयपुर एटीएस ने मध्यप्रदेश के दो ईनामी अपराधी गिरफ्तार किये

Last Updated 30 Apr 2017 02:05:58 PM IST

राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा एटीएस ने फरार मध्यप्रदेश के दो ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर मध्यप्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया.




(फाइल फोटो)

एटीएस एवं एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि दो अपराधी अलवर के खेडल निवासी भूपेन्द्र शर्मा, और जयपुर के बरकत नगर टोंक रोड निवासी बाबूलाल जैमन के बारे में जयपुर में फरारी काटने की मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर भूपेन्द्र शर्मा को बजाज नगर और बाबूलाल जैमन को मालवीय नगर से गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया गिरफ्तार आरोपियो के बारे में मध्यप्रदेश पुलिस और एसटीस को सूचित कर दिया गया था. सूचना पर मध्यप्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक जे के पठान के नेतृत्व में आये पुलिस दल दोनों अपराधियों को अपने साथ ग्वालियर मध्यप्रदेश ले गये है.

 

मिश्रा ने बताया कि दोनो अपराधी ग्वालियर के थाना घाटीगांव के मुकदमा एमपीडीपी में वांछित अपराधी है। दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक ने मई 2015 में पांच पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था। इस मुकदमें में सात अपराधी पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके है।

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment