राजस्थान: मुख्यमंत्री राजे ने अक्षय तृतीया पर बधाई दी, कहा- बाल-विवाह की कुरीति को समाप्त करें

Last Updated 27 Apr 2017 03:30:24 PM IST

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने अक्षय तृतीया के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकमनाएं देते हुये आमजन से बाल विवाह की कुरीति को दूर करने का संकल्प लेने का आहवान किया.


फाइल फोटो

राजे ने अक्षय तृतीया की पूर्व संध्या पर गुरूवार को अपने संदेश में कहा कि यह त्यौहार सुख-समृद्धि को बढ़ाने वाला माना जाता है, जबकि बाल-विवाह एक ऐसा अभिशाप है जो बालक-बालिकाओं के भविष्य को असुरक्षित बना देता है.

इससे बालक-बालिकाओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है और वे ताउम्र मानसिक, शारीरिक एवं अन्य विसंगतियों को झेलते रहते हैं.       
      
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी योजनाओं एवं प्रयासों के माध्यम से बाल-विवाह की कुप्रथा के पूर्ण उन्मूलन के लिए संकल्पबद्ध है. उन्होंने सभी लोगों का आवान किया कि वे इस सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए मन की ऊर्जा से जुट जाएं ताकि एक स्वस्थ सामाज का निर्माण हो सके.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment