सभी सात लोग सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र में तेंदुए के शिकार बने: राजस्थान मंत्री

Last Updated 20 Mar 2017 01:52:06 PM IST

राजस्थान विधानसभा में वन एवं खान मंत्री गजेन्द्र सिंह खीवसर ने कहा कि अभयारण क्षेत्र में रह रहे लोगों को वहां से हटाकर अन्यंत्र बसाने के लिए सरकार अच्छा पैकेज लेकर आयी है.


फाइल फोटो

वन मंत्री ने कहा कि सभी सात लोग सरिस्का अभयारण्य में लकड़ी या चारा लेने गये थे उसी दौरान तेंदए ने उन्हें शिकार बनाया है, जानवर अपने इलाके से निकल कर बाहर नहीं आया था.
   
खीवसर ने कांगेस की शंकुतला रावत के इस सम्बध में उठाये गये स्थगन प्रस्ताव में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि यह समस्या केवल राजस्थान की नहीं है, पूरे विश्व को इस समस्या से जूझना पड रहा है.

सरकार अभयारण्य इलाकों में निवास कर रहे परिवारों को अन्यंत्र भेजने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि शनिवार को तेंदुए का शिकार बने रामरथ के परिवार को सरकार ने दोगुनी आर्थिक मदद दी है.
  
इससे पहले रावत ने कहा कि सरिस्का अभयारण्य में गत शनिवार को जिस तेंदुए ने एक युवक को शिकार बनाया था ,उसे गामीणों ने नहीं मारा बल्कि वनकर्मियों की लापरवाही से तेंदुआ मरा है. उन्होंने कहा कि सरिस्का इलाके से लगते गामीण तो वन्यजीवों की रक्षा करते हैं.
  
भाजपा के एक विधायक ने कहा कि सरिस्का में गत शनिवार को तेंदुए पर लाठियों से वार करने और आग लगा कर जिंदा जलाने वालों में अलवर जिला कांगेस अध्यक्ष भी शामिल था.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment