सरिस्का क्षेत्र में तेंदुए ने फिर किया युवक का शिकार

Last Updated 18 Mar 2017 04:19:15 PM IST

अलवर स्थित सरिस्का अभयारण्य इलाके से लगते माधवगढ़ में आज फिर एक तेंदुए ने एक युवक का शिकार किया.


फाइल फोटो

सरिस्का के क्षेत्रीय वन अधिकारी आर एस शेखावत ने को बताया कि तेंदुए ने जिस व्यक्ति का शिकार किया है उसकी पहचान राम प्रताप गुर्जर के रूप में हुई है. वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं.
 
गौरतलब है कि सरिस्का अभयारण्य से लगते क्षेत्र में विगत दो महिने में तेंदुआ सात लोगों का शिकार कर चुका है. वन विभाग ने पूर्व में तेंदुए को गोली मारने के आदेश दिये थे और तेंदुए को पकडने के लिए जबरदस्त तलाशी अभियान चलाया था. अभियान के दौरान तीन तेंदुओं को पकड़ कर जयपुर भेजा गया था. विभाग ने अभियान को समाप्त कर ऐलान किया था कि आदमी का शिकार कर रहे तेंदुए को पकड़ लिया गया है.
 
जयपुर में भी गत 9 मार्च को जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर दो व्यस्क तेंदुए और शावक को देखने के बाद वन विभाग ने स्मृति वन को बंद कर तेंदुए को खोजने का अभियान चलाया था लेकिन वन विभाग तेंदुआ परिवार को खोज पाने में विफल रहा.

वन विभाग ने स्मृति उद्यान को गुरूवार से भ्रमण के लिए खोल दिया था लेकिन मीडिया में इसका विरोध होने के बाद आज से फिर स्मृति वन में प्रवेश पर रोक लगा दी है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment