भारत-पाक सीमा पर पाक घुसपैठिया गिरफ्तार

Last Updated 22 Aug 2013 01:14:46 AM IST

बीकानेर संभाग के श्रीकरणपुर से लगती भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मंगलवार की रात एक पाक घुसपैठिया को गिरफ्तार किया.


भारत-पाक सीमा पर पाक घुसपैठिया गिरफ्तार

सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों ने बताया कि फरीदसर चौक पोस्ट पर मंगलवार देर रात अवैध रुप से भारतीय सीमा में पोस्ट के पिलर संख्या 352 के पास घुसपैठ करने का प्रयास करते हुए एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया.

सूत्रों के अनुसार पकडे गये पाक घुसपैठिया ने पूछताछ में अपना नाम सरफराज (40) पुत्र अहमद खान, निवासी कराची, बहावलपुर बताया है.

सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद घुसपैठिये को बृहस्पतिवार को पुलिस को सौंपा जाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment