मारग्रेट अल्वा ने राजस्थान के राज्यपाल पद की शपथ ली

Last Updated 12 May 2012 12:28:44 PM IST

राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने शनिवार को मारग्रेट अल्वा को राजस्थान के राज्यपाल पद की शपथ दिलायी.


अल्वा को राजभवन में आयोजित एक समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी.

शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और आल्वा के परिजन मौजूद थे.

मनोनीत राज्यपाल मारग्रेट अल्वा, कल तडके हरिद्वार -अहमदाबाद ट्रेन से जयपुर पहुंची. रेलवे स्टेशन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे, अशोक गहलोत मंत्रिमंडल के सदस्य, वरिष्ठ प्रशासनिक एंव पुलिस अधिकारियों ने उनकी अगवानी की.

गौरतलब है कि मौजूदा समय में पंजाब के राज्यपाल शिवराज पाटिल के पास राजस्थान के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार है. पाटिल ने 26 अप्रैल 2010 को राजस्थान के राज्यपाल पद की शपथ ली थी.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment