हां, मेरे सेक्स संबंध थे भंवरी से!

Last Updated 11 Nov 2011 11:52:35 AM IST

सीबीआई ने पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को सीडी दिखाई तो पूर्व मंत्री ने कहा हां, मेरे भंवरी से शारीरिक संबंध थे.


वही दूसरी तरफ राजस्थान के जोधपुर की एएनएम भंवरी देवी अपहरण प्रकरण में सीबीआई ने शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर पीठ में स्टेटस रिपोर्ट पेश की.

राजस्थान हाईकोर्ट ने इस पर सुनवाई के लिए 14 नवंबर की तारीख तय की है.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सीबीआई ने गुरूवार को राज्य के पूर्व जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा से पूछताछ की थी.जिसमें मदेरणा ने भंवरी देवी से संबंध होने की बात कबूल की थी. हालांकि उन्होंने भंवरी के अपहरण में उनका किसी भी तरह का हाथ होने से इनकार किया था.

पूछताछ के दौरान सीबीआई ने मदेरणा को वह चर्चित सीडी दिखाई. जिसमें वह भंवरी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में साफ दिखाई दे रहे हैं.
यह सीडी एक चैनल ने भी प्रसारित की है, जो किसी पोर्न फिल्म से कम नहीं है.

मदेरणा से सीबीआई शुक्रवार को भी पूछताछ कर सकती है.मदेरणा के बाद सीबीआई विधायक मलखान सिंह से भी पूछताछ करेगी.यही नहीं कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि मदेरणा की पत्नी लीला से भी पूछताछ हो सकती है.




 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment