भंवरी पर था सेक्स करने का दबाव, पति ने डाली बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका
बीस दिन से लापता भंवरी के पति ने कोर्ट में राजस्थान के एक मंत्री पर संगीन आरोप लगाए हैं.
![]() |
भंवरी के पति अमरचंद ने राजस्थान हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है जिसे स्वीकार कर लिया गया है. लेकिन अमरचंद का आरोप है कि राजस्थान के जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा ने भंवरी का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है.
लापता एएनएन भंवरीदेवी के पति अमरचन्द ने राज्य के जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा पर भंवरीदेवी का अपहरण व हत्या करने का आरोप लगाया.
अमरचंद का कहना है कि उसकी पत्नी का तबादला करने के लिए मंत्री ने उस पर सेक्स करने का दबाव बनाया.
विवाद पर बुधवार को सुनवाई होगी. दूसरी ओर अमरचन्द ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने उसकी पत्नी का चौबीस घंटे में पता नहीं लगाया तो वह जिला कलेक्ट्रेट के बाहर बुधवार से बेमियादी अनशन शुरू कर देंगे.
उन्होंने आरोप लगाया कि भंवरी के पास जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा के फोन आते थे, बावजूद पुलिस मंत्री को गिरफ्तारी करने की बजाए उसे बचाने के प्रयास कर रही है.
अमरचन्द नट ने मंगलवार को कलेक्ट्रे के बाहर डॉ. अम्बेडकर चेतना संस्थान के बैनर तले दिए गए धरने के बाद कहा कि राज्य के जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा के कॉल भंवरी देवी के मोबाइल पर आते रहते थे, लेकिन अपहरण के 20 दिन बीत जोन के बाद भी पुलिस भंवरी देवी के फोन की कॉल डिटेल निकलवाने में आनाकानी कर रही है.
महिपाल मदेरणा ने कहा कि इस मामले में उन पर सवाल उठाए गए, इसलिए सरकार की स्वच्छ छवि बनाए रखने के लिए उन्होंने खुद ही सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.
ये पूछे जाने पर कि क्या जोधपुर की नर्स भंवरी के साथ उनके कोई ताल्लुकात रहे हैं, उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया.
मदेरणा ने कहा कि भंवरी की गायब होने के मामले में कहीं भी उनका नाम नहीं आया है. यहां तक कि एफआईआर में भी उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है.
मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी खुल कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कीचड़ उछालने लगी है. इसे देखते हुए बुधवार रात मुख्यमंत्री गहलोत ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया.
राजनीतिक गलियारों में एक सीडी की बात सामने आ रही है जिसमें कथित तौर पर मदेरणा और भंवरी शामिल हैं. कहा जा रहा है कि भंवरी के पास ही यह सीडी थी और मदेरणा को ये डर था कि कहीं सीडी सार्वजनिक न हो जाए.
राजस्थान हाई कोर्ट ने लापता भंवरी देवी के पति की ओर से दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका स्वीकार कर ली है और इस संबंध में गृह सचिव तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को नोटिस जारी किया है.
जस्टिस सी.एम. तोल्ता और जस्टिस संगीत लोढ़ा की बेंच ने पुलिस से कहा है कि वह लापता महिला की जांच की एक रिपोर्ट 22 सितंबर तक पेश करे. बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका भंवरी देवी के पति अमरचंद ने दायर की है.
भंवरी एक सितंबर से लापता है. अमरचंद ने अपनी पत्नी के लापता होने में एक मंत्री का हाथ होने का आरोप लगाया है.
इसमें भंवरी देवी की आपत्तिजनक सीडी तैयार कर ब्लैकमेल करने व उसके साथ ज्यादती करने का आरोप लगाया गया है. इस्तगासे में कहा गया है कि इन बातों के उजागर होने के डर से मंत्री ने उसकी पत्नी का अपहरण करवा लिया. संभवतया उसकी हत्या भी कर दी गई है.
अदालत में इस्तगासा पेश होने के बाद इसे कार्यालय रिपोर्ट के लिए रखा गया है. इस पर बुधवार को सुनवाई होगी. इस्तगासे में अमरचंद ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी के लापता होने के बाद उसने पुलिस को यह सारी बातें बताई, लेकिन पुलिस वालों ने उसे धमका कर सिर्फ गुमशुदगी रिपोर्ट लिखवाने को कहा.
क्या है पूरा मामला?
इस्तगासे में भंवरी देवी के पति ने कहा कि उसकी 37 वर्षीय पत्नी जालीवाड़ा पीपाड़ में एएनएम के पद पर कार्यरत थी. उसने अपने इच्छित स्थान पर तबादला करवाने के लिए मदेरणा से संपर्क किया. इस पर मदेरणा ने उसका स्थानांतरण तो करवा दिया गया, लेकिन इसके बाद फोन कर भंवरी को किसी न किसी बहाने बुलाने लगे.
इसी दौरान उन्होंने षड़यंत्रपूर्वक भंवरी की आपत्तिजनक सीडी तैयार करवाई और ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके अलावा मदेरणा ने उसे अपने साथियों के साथ संबंध बनाने के लिए भी मजबूर किया.
सूत्रों के अनुसार भंवरी देवी ने अपनी कार जल संसाधन विभाग के एक ठेकेदार सोहनलाल विश्नोई को बेची थी. एक सितंबर को वह विश्नोई से कार की रकम लेने के लिए घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद वह नहीं लौटी.
जोधपुर के सरकारी अस्पताल में नर्स और वीडियो एलबम अभिनेत्री भंवरी देवी की जोधपुर पुलिस तलाश कर रही थी.
भंवरी देवी के पति का आरोप था कि उसे सरकार के एक कैबिनेट मंत्री ने गायब कराया था. भंवरी देवी के पति अमरचंद ने सोहनलाल के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने सोहनलाल को गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन भंवरी देवी के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी को राजस्थान के कैबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा ने कहीं गायब करवा दिया है.
बताया जाता है कि भंवरी देवी के गायब होने के पीछे एक सीडी है, जिसमें भंवरी देवी और कैबिनेट मंत्री की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें हैं.
उधर, पुलिस भंवरी देवी के गायब होने में कैबिनेट मंत्री का हाथ होने पर तो खामोश है और एक ही जवाब दे रही है कि आरोपी जल्द पकड़ लिए जाएंगे.
Tweet![]() |