Maharashtra: कुर्ला में ‘ऑटोमोबाइल’ के कलपुर्जों की दुकान में आग लगी, कोई हताहत नहीं

Last Updated 13 Oct 2025 10:01:41 AM IST

मुंबई के कुर्ला इलाके में रविवार देर रात वाहनों के कलपुर्जों की कई दुकानों और कबाड़ की दुकानों में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


अधिकारियों ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि कुर्ला (पश्चिम) में सीएसटी रोड पर एक गुरुद्वारे के पास स्थित 15 से 20 दुकानों में देर रात 2.42 बजे आग लगने की सूचना मिली। ⁠

एक अधिकारी ने बताया कि आग कलपुर्जों, बिजली के तारों और उपकरणों, टायरों और कबाड़ के भंडार तक ही सीमित रही।

अधिकारियों ने बताया कि दमकल की कम से कम चार गाड़ियां, पानी के 10 बड़े टैंकर और कई दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाने के प्रयास किए। उन्होंने बताया कि अग्निशमन अभियान अभी जारी है।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment