IRCTC Scam Case: बिहार चुनाव के बीच RJD को बड़ा झटका, IRCTC घोटाले में लालू-राबड़ी और तेजस्वी पर चलेगा केस

Last Updated 13 Oct 2025 11:50:14 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और उसके प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। यह मामला बहुचर्चित आईआरसीटीसी घोटाले से जुड़ा है।


दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को कथित आईआरसीटीसी घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे व राज्य में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय किए।

इसके साथ ही बिहार में चुनाव से पहले उनके खिलाफ मुकदमे की तैयारी शुरू हो गई है।



विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने इस मामले में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के साझा आरोप तय किए। यह मामला भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) के दो होटलों के संचालन के ठेके एक निजी कंपनी को देने में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment