Durgapur gang rape case: दुर्गापुर गैंगरेप मामले को लेकर TMC सांसद ने कहा- हर देश में ऐसा होता है

Last Updated 13 Oct 2025 11:26:55 AM IST

Durgapur gang rape case: दुर्गापुर सामूहिक बलात्कार मामले पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने कहा कि ऐसा कोई समाज या राष्ट्र नहीं है, जहां ऐसे मामले नहीं होते।


तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार

बता दें कि यह बयान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उस सलाह के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने लड़‌कियों को रात में बाहर जाने से परहेज करने की बात कही थी।

काकोली घोष दस्तीदार ने पत्रकारों से कहा, "किसी भी समाज में ऐसे एक या दो मामले होंगे, आपको दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं मिलेगा जहां ऐसा न होता हो।" पश्चिम बंगाल सरकार ने अपराजिता विधेयक पारित कर दिया है, हालांकि, इसे अभी राष्ट्रपति से मंजूरी मिलनी बाकी है।

सांसद ने कहा, "हमारा मानना है कि यह एक जघन्य अपराध है। हम चाहते हैं कि अपराधी को सजा मिले। हमने पश्चिम बंगाल विधानसभा में अपराजिता विधेयक पारित किया था और फिर यह दिल्ली गया, लेकिन केंद्र सरकार ने इसे अनुमति नहीं दी। यह राष्ट्रपति के पास पड़ा है। सरकार जो कहती है, राष्ट्रपति वही करते हैं। हमारी मांग के बावजूद इसे पारित नहीं किया गया। इसलिए इसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार पर है।"

ओडिशा की द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा के साथ 10 अक्टूबर को दुर्गापुर स्थित कॉलेज परिसर के बाहर कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था। वह अपने पुरुष मित्र के साथ डिनर के लिए बाहर गई थी। दुर्गापुर बलात्कार मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान शेख रेयाजुद्दीन, अपू बाउरी और फिरदौस शेख के रूप में हुई है।

इसके अलावा, सोमवार सुबह एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, छात्रा अपने एक पुरुष मित्र के साथ डिनर के लिए परिसर से बाहर निकली थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार कुछ युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और उन पर अश्लील टिप्पणियां करने लगे।

कथित तौर पर आरोपियों ने छात्रा के दोस्त को भगा दिया और उसे परिसर के पीछे एक जंगली इलाके में घसीटकर ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। उन्होंने उसका मोबाइल फोन भी छीनकर फेंक दिया। कॉलेज से लौटने पर उसके पुरुष मित्र और अन्य लोगों ने घायल छात्रा को जमीन पर पड़ा पाया, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने पुष्टि करते हुए कहा कि छात्रा ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है।

इस बीच, भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है और पूर्व में हुई ऐसी घटनाओं का हवाला देते हुए कहा है कि उन्हें "पीड़ितों को दोषी ठहराने की आदत है।"

समयलाइव डेस्क
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment