Cough Syrup Ban: 11 बच्चों की मौत के बाद तमिलनाडु में ‘कोल्डरिफ’ नामक ‘कफ सिरप’ की बिक्री पर लगा प्रतिबंध

Last Updated 04 Oct 2025 10:15:08 AM IST

Cough Syrup Ban: तमिलनाडु सरकार ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में 11 बच्चों की मौत के बाद ‘कोल्डरिफ’ कफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है।


खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि एक अक्टूबर से तमिलनाडु में ‘कफ सिरप’ की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया जाता है।

यह कार्रवाई तब की गई जब तमिलनाडु सरकारी दवा परीक्षण प्रयोगशाला की जांच में एक बैच की गुणवत्ता मानकों खरी नहीं पाई गई और उसमें डायएथिलीन ग्लायकॉल की मिलावट सामने आई।

बता दें कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में खांसी की दवा (कफ सिरप) ने 11 बच्चों की जान ले ली है।

मध्यप्र देश के छिंदवाड़ा में अब तक कुल नौ बच्चों की और राजस्थान के भरतपुर में एक और सीकर में भी एक बच्चे की मौत हो चुकी है। बच्चों की मौत के बाद जांच के घेरे में आए कफ सिरप को अब तमिलनाडु सरकार ने तत्काल उत्पादन रोकने का आदेश दिया है। 

ड्रग्स कंट्रोल और लाइसेंसिंग अथॉरिटी के उप निदेशक व कंट्रोलिंग अथॉरिटी एस. गुरुभारती ने बताया कि निर्माता को निर्माण लाइसेंस रद्द करने के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।

 

समयलाइव डेस्क
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment