Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन दिखा, सुरक्षा बलों ने शुरू की तलाश

Last Updated 04 Oct 2025 10:02:34 AM IST

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे एक अग्रिम गांव के ऊपर एक पाकिस्तानी ड्रोन के मंडराते नजर आने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाश अभियान शुरू किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।


सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन दिखा, सुरक्षा बलों ने शुरू की तलाश

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार देर रात ड्रोन जैसी एक वस्तु आती देखी गई जो रामगढ़ सेक्टर के नांगा गांव के ऊपर मंडराती रही जिससे सीमावर्ती क्षेत्र में बल सतर्क हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों और पुलिस दलों को इलाके की तलाशी लेने और यह सुनिश्चित करने के लिए तुरंत तैनात किया गया कि सीमा पार से नशीले पदार्थों और हथियारों जैसी कोई भी सामग्री गिराई तो नहीं गई।

अधिकारियों ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाश अभियान जारी था। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर आसपास के गांवों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

भाषा
सांबा/जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment