Maharashtra Weather Update: अभी नहीं गया मानसून, बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब से महाराष्ट्र में बारिश की आशंका
बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र बनने से महाराष्ट्र के कई हिस्सों में 26 और 28 सितंबर के बीच बादल छाये रहने और भारी बारिश की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
![]() |
महाराष्ट्र सरकार के सूचना और जनसंपर्क महानिदेशालय ने गुरूवार को 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि पांच अक्टूबर से पहले राज्य से दक्षिण पश्चिमी मानसून के लौटने की संभावना नहीं है।
महानिदेशालय ने कहा "दक्षिणी विदर्भ और मराठवाड़ा से लगे क्षेत्रों में 26 सितंबर अपराह्न से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। गढ़चिरौली, चंद्रपुर, यवतमाल और नांदेड़ जिलों में बारिश की संभावना है जबकि मराठवाड़ा और विदर्भ के अन्य जिलों में हल्की बारिश और बादल छाए रह सकते हैं।"
राज्य कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपने कृषि कामकाज की योजना मौसम पुर्वानुमान के ध्यान में रख कर बनाए और कटा गई फसलों की बारिश और तेज हवाओं से रक्षा करने के प्रबंध करें।
अधिकारियों ने दक्षिणी मराठवाड़ा, कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के घाट (पहाड़ी) क्षेत्रों में स्थित बांधों में जल स्तर बढ़ने के प्रति आगाह किया है, जिससे नदियों और जल धाराओं में बाढ़ आ सकती है।
बयान के अनुसार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और स्थानीय अधिाकरियों द्वारा जारी किए गए सुरक्षा निर्देशों को पालन करने को कहा है।
सरकार ने कहा कि इस महीने 31 जिलों में लगातार बारिश हो रही है। अबतक राज्य में 50 लाख हेक्टेयर की कृषि भूमि और खड़ी फसलें बरबाद हो चुकी हैं। इसके मुताबिक, राज्य आपदा प्रबंधन कोष से 2215 करोड़ तक की धनराशि प्राप्त की गई है तथा इसके अलावा केन्द्र से और धनराशि की मांग की गई है।
राज्य खासकर मराठवाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण लाखों एकड़ की फसल बरबाद हो गई है और पिछले कुछ दिनों में कई लोगों की मौत हुई है।
| Tweet![]() |